Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 07:56 PM
पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार प्राइवेट स्कूल की तरह शासकीय स्कूलों...
बुधनी (अमित शर्मा) : पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार प्राइवेट स्कूल की तरह शासकीय स्कूलों को सीएम राइज स्कूल में तब्दील किए जाने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूल की तरह इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दी जाएगी एवं जहां सीएम राइज स्कूल है, वहां 40 से 50 करोड़ की लागत से हाईटेक बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। इसी के साथ ही इन स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूल की तरह बस सुविधा दी जाएगी।
इसी तारतम्य में आज बुधनी विधानसभा के रेहटी के सीएम राइज स्कूल में आज से बच्चों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मीनाराजेंद्र पटेल एवं सभी पार्षदों प्राचार्य चांदपाल चौहान एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों को तिलक कर बस में बैठाया गया।