Edited By meena, Updated: 07 Jul, 2025 05:00 PM

पंजाब केसरी समूह की पूर्व निर्देशक स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजगढ़...
राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : पंजाब केसरी समूह की पूर्व निर्देशक स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजगढ़ जिला चिकित्सालय में एक भव्य निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उनके साथ राजगढ़ के मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, पूर्व सीएमएचओ डॉ. के. के. श्रीवास्तव, तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी दीप प्रज्वलन में भाग लिया।

शिविर में डॉ. के. के. श्रीवास्तव, डॉ. आर. एस. परिहार, डॉ रजनीश शर्मा, डॉ. प्रदीप माथुर, डॉ. पी. के. जैन, डॉ. योगेश दांगी, डॉ. अमित कोहली, डॉ. सुधीर कलावत, डॉ निकिता गुप्ता, डॉ राजेंद्र कटारिया, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ ओम प्रकाश विश्वकर्मा और डॉ. चंदा दांगी सहित कई अनुभवी चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ की सहभागिता रही।

सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दीं। मुख्य अतिथि दीपक शर्मा ने शिविर में भाग ले रहे समस्त डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की सराहना की।