BJP ने प्रज्ञा से बढ़ाई दूरी, नहीं होने दिया रोड शो में शामिल

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 18 May, 2019 08:33 AM

godse s statement gives the distance from the wisdom created by bjp

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाले बयान पर लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है। अपने बड़बोलेपन की वजह से प्रज्ञा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। बीजेपी ने उन्हें जनता से दूर रखने का फैसला लिया है...

भोपाल: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाले बयान पर लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है। अपने बड़बोलेपन की वजह से प्रज्ञा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। बीजेपी ने उन्हें जनता से दूर रखने का फैसला लिया है जिसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्हें बुरहानपुर के रोड शो में शामिल नहीं किया। बता दें कि प्रज्ञा को पार्टी ने उनके बयान के लिए नोटिस जारी किया है और उन्हें 10 दिन के भीतर जवाब देना है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, प्रज्ञा शुक्रवार की सुबह खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान के पक्ष में रोड शो करने बुरहानपुर शहर पहुंचीं। चौहान के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव मुकाबले में हैं। प्रज्ञा रोड शो करतीं उससे पहले ही उन्हें इससे दूर रहने के लिए कहा गया। हालांकि उनके रोड शो में शामिल न होने पर सेहत का हवाला दिया गया। इतना ही नहीं भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अगली बार प्रज्ञा ने यदि विवादित बयान दिया तो पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है।

PunjabKesari

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खरगोन में चुनावी यात्रा के दौरान एक टीवी चैनल से बातचीत में साध्वी की आलोचना की और इस बयान को भंयकर बताया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया जाना महात्मा गांधी का अपमान है और वह इस टिप्पणी के लिए प्रज्ञा को मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!