Edited By meena, Updated: 25 Jul, 2025 04:29 PM

भिंड जिले के लहार विधानसभा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है...
भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड जिले के लहार विधानसभा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने मामले में पुलिस महानिरीक्षक भोपाल कैलाश मकवाना को शिकायती आवेदन दिया है। जहां उन्होंने धमकी देने वाले आरोपी के फोन नंबर का जिक्र करते बताया कि यह फोन नंबर किसी शैलेंद्र सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के नाम से ट्रूकॉलर पर अपडेट हो रहा है।
डॉ गोविंद सिंह ने बताया कि बदमाश ने उनको फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तू जल्दी मरने वाला है और तेरा मकान भी तोड़ दिया जाएगा। तू अपनी राजनीति कम कर दें। फोन कॉल आते ही लहार में नेता प्रतिपक्ष के समर्थकों का जमावड़ा लग गया और उन्होंने तत्काल इस मामले को पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव और थाना टीआई रविंद्र शर्मा को शिकायती आवेदन दिया।