Edited By Devendra Singh, Updated: 21 Jun, 2022 03:31 PM

गोविंद सिंह (govind singh) ने कहा है वे योग नहीं करते है। जनता के बीच रहते हैं, उनका काम करता हूं, यही मेरा योग है।
ग्वालियर (अंकुर जैन): नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह (leader of opposition govind singh) ने योग दिवस (world yoga day2022) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह (govind singh) ने कहा है वे योग नहीं करते है। जनता के बीच रहते हैं, उनका काम करता हूं, यही मेरा योग है। पार्क में जाकर ऊपर नीचे होना यह नौटंकी मैं नहीं करता हूं। इसके साथ ही गोविंद सिंह ने अग्निपथ योजना (agneepath scheme 2022) पर कहा है कि अग्निपथ योजना नौजवानों की दुश्मन है। इस योजना से भारत का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
विजयवर्गीय के बयान पर गोविंद सिंह का जवाबी हमला
वहीं कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) के अग्निवीरों को बीजेपी कार्यालय में गार्ड की नौकरी वाले बयान पर गोविंद सिंह (govind singh) ने पलटवार करते हुए कहा कि जो आपके यहां एमएलए बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें मैं अपने यहां संस्था में चौकीदार पर भर्ती करा लूंगा। इसके साथ ही गोविन्द सिंह ने उमा भारती (uma bharti) के शराब आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती में दम है, तो शिवराज सिंह सरकार (shivraj government) के खिलाफ आंदोलन करें, जेल जाएं, धरना दे। उनकी बीजेपी में राजनितिक दुर्दशा खराब हो गई है। इसलिए हाइलाइट होने के लिए शराब की दुकानों के सामने आंदोलन कर रही है।