मैं सफेद कपड़े पहनकर मैदान में योगा करने की नौटंकी नहीं करता, जनता की सेवा करना ही असली योगा डॉ. गोविंद सिंह

Edited By Devendra Singh, Updated: 21 Jun, 2022 03:31 PM

govind singh target on bjp leader in gwalior

गोविंद सिंह (govind singh) ने कहा है वे योग नहीं करते है। जनता के बीच रहते हैं, उनका काम करता हूं, यही मेरा योग है।

ग्वालियर (अंकुर जैन): नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह (leader of opposition govind singh) ने योग दिवस (world yoga day2022) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह (govind singh) ने कहा है वे योग नहीं करते है। जनता के बीच रहते हैं, उनका काम करता हूं, यही मेरा योग है। पार्क में जाकर ऊपर नीचे होना यह नौटंकी मैं नहीं करता हूं। इसके साथ ही गोविंद सिंह ने अग्निपथ योजना (agneepath scheme 2022) पर कहा है कि अग्निपथ योजना नौजवानों की दुश्मन है। इस योजना से भारत का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

PunjabKesari

विजयवर्गीय के बयान पर गोविंद सिंह का जवाबी हमला

वहीं कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) के अग्निवीरों को बीजेपी कार्यालय में गार्ड की नौकरी वाले बयान पर गोविंद सिंह (govind singh) ने पलटवार करते हुए कहा कि जो आपके यहां एमएलए बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें मैं अपने यहां संस्था में चौकीदार पर भर्ती करा लूंगा। इसके साथ ही गोविन्द सिंह ने उमा भारती (uma bharti) के शराब आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती में दम है, तो शिवराज सिंह सरकार (shivraj government) के खिलाफ आंदोलन करें, जेल जाएं, धरना दे। उनकी बीजेपी में राजनितिक दुर्दशा खराब हो गई है। इसलिए हाइलाइट होने के लिए शराब की दुकानों के सामने आंदोलन कर रही है। 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!