मुझे धीरेंद्र शास्त्री पर गर्व- हरदीप डंग, निर्दलीय विधायक बोले- बागेश्वर धाम के महंत के कार्यक्रमों में खर्च होने वाले लाखों रुपए कहां से आते हैं?

Edited By meena, Updated: 23 Jan, 2023 07:15 PM

hardeep dung expressed confidence in bageshwar dham government

बालाघाट जिले के वारासिवनी से विधायक एवं खनिज अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अन्य कथा वाचकों के कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। वहीं बालाघाट दौरे पर आए प्रभारी

बालाघाट (हरीश लिलहरे): बालाघाट जिले के वारासिवनी से विधायक एवं खनिज अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अन्य कथा वाचकों के कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। वहीं बालाघाट दौरे पर आए प्रभारी मंत्री हरदीप डंक, सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम के बचाव करते दिखाई दिए।

PunjabKesari

इन दिनों आस्था, अंधविश्वास और सनातन धर्म को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने हैं। छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के धार्मिक आयोजन और उसमें होने वाले कथित चमत्कार को लेकर कुछ राजनीतिक दल के लोग सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में राम कथा सुनाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तथा अन्य कथा  वाचकों को लेकर वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनके कार्यक्रमों पर 60 से 70 लाख रुपए खर्च आता है। इसका मैनेजमेंट कहां से होता है यह भी सवाल है। कार्यक्रमों में जुटने वाली लाखों की भीड़ को इनसे क्या फायदा और नुकसान मिलता है यह तो जनता ही जाने। प्रकृति और ब्रह्मांड चलाने वाली शक्ति ही सबसे बड़ा चमत्कार है। जैसे सूरज और चंद्रमा का उदय और अस्त होना। वहीं बागेश्वर धाम को लेकर  बालाघाट दौरे पर आए प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंक ने बचाव करते हुए कहा कि वे बागेश्वर धाम का समर्थन करते है और उन्हें इस बात का गर्व भी है।

34.jpg

बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब सुर्खियों में है जिनको लेकर आम जनता के बीच जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है कई नेता और हस्तियां बागेश्वर धाम के दरबार के मुरीद है तो वहीं दूसरी ओर बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री की खिलाफत भी मुखर हो रहा है। आम जनता के बीच जबरदस्त चर्चाओं के साथ बागेश्वर धाम सियासी मसला भी बनता जा रहा है। जिनको लेकर बयानबाजी की बयार भी शुरू हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!