GRP थाने में दादी-पोते को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का मामला : वीडियो वायरल होते ही मानव अधिकार आयोग ने रेल SP से मांगी रिपोर्ट

Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2024 06:11 PM

human rights commission took cognizance of katni case

कटनी के जीआरपी थाने में एक वृद्ध दादी और उसके नाबालिग पोते को बेरहमी से मारपीट कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया...

जबलपुर (विवेक तिवारी) : कटनी के जीआरपी थाने में एक वृद्ध दादी और उसके नाबालिग पोते को बेरहमी से मारपीट कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वीडियो में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने एवं अन्‍य स्‍टॉफ नाबालिग और उसकी दादी कुसुम बाई के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए दिख रही है, बताया जा रहा है कि जीआरपी पीड़ित के पुत्र को किसी मामले में ढूंढ रही थी उसके नहीं मिलने पर मां और पुत्र से पूछताछ के लिए थाने ले आई थी।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भर में हो रही राजनीति और आलोचना के बाद जीआरपी टीआई अरुणा वाहने, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, शोएब अब्बासी, सलमान खान, ओंकार सिरसाम, वर्षा दुबे को निलंबित कर मामले की जांच रेल डीआईजी मोनिका शुक्ला को सौंपी गई हैं।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार व वायरल वीडियो के आधार पर मामले में तत्काल संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने प्रथम द्रष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!