Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Sep, 2024 11:21 AM
बालाघाट जिले में 18 अगस्त को नारंगी में कुएं में एक नवविवाहिता का शव मिला था
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 18 अगस्त को नारंगी में कुएं में एक नवविवाहिता का शव मिला था, आपको बता दें कि बिंदु विश्वकर्मा ने आत्महत्या की थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा हुआ था पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू की फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई गई।
नव विवाहिता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवविवाहिता का पति आनंद विश्वकर्मा पिछले 2 साल से बिंदु विश्वकर्मा को दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहा था।
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर बिंदु विश्वकर्मा ने असामान्य परिस्थितियों में कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पति पर मामला दर्ज कर लिया है रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। इस कार्रवाई में एसडीओपी अरविंद शाह के नेतृत्व में विनोद सिंह राठौड़, आनंद ,आरक्षक दीपक शर्मा और दीपिका देशमुख की भूमिका रही।