पति से झगड़े के बाद नशे में धुत महिला रेलवे स्टेशन पर ही उतारने लगी कपड़े ! पति-पत्नी ने जमकर किया ड्रामा

Edited By meena, Updated: 18 Dec, 2024 07:52 PM

husband wife drama at ashoknagar piprai railway station

गुना के पड़ोसी जिला अशोकनगर के पिपरई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को नशे में धुत एक महिला ने जमकर हंगामा किया...

अशोकनगर/गुना(मिस्बाह नूर) : गुना के पड़ोसी जिला अशोकनगर के पिपरई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को नशे में धुत एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला की हरकतों के चलते रेलवे स्टेशन पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। वहीं स्टेशन स्टाफ और पुलिस को भी अच्छी-खासी मशक्कत करना पड़ी।

दरअसल, पिपरई रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 4 बजे एक महिला प्लेटफॉर्म के कुर्सी पर बैठे अपने पति को अपशब्द कहते हुए नजर आई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस बढ़ गई। हैरानी तब हुई जब महिला चिल्लाते हुए रेलवे की पटरियों पर लेट गई और उसका पति बैंच पर बैठा हुआ उससे बहस करने लगा। कुछ देर बाद यह पुष्टि हो गई कि दोनों पति-पत्नि नशे में हैं और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वे आखिर कर क्या कर रहे हैं।

दरअसल, रेलवे की पटरियों पर लेटी हुई महिला को जब स्टेशन स्टाफ ने किसी तरह यात्रियों की मदद से उठवाकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया तो महिला ने अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया। उसकी हरकतें देखकर यात्री भी दंग रह गए। बाद में रेलवे पुलिस ने महिला के सिर पर पानी डाला और कुछ देर बाद नशे का असर कुछ कम हुआ तब उससे बातचीत की जा सकी। महिला ने लगभग 2 घंटों तक हंगामा किया। इसके बार जानकारी मिली कि महिला और उसका पति मूलत: झारखंड के रहने वाले हैं और अपनी 5 वर्षीय बेटी को साथ लेकर अशोकनगर में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पिपरई रेलवे स्टेशन पर किसी परिचित ने उन्हें शराब पिला दी और उनके 6 हजार रुपए लेकर भाग गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!