Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2025 03:08 PM

छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के स्वागत में लगाए गए पोस्टरों को कोरबा के एक युवक ने सोमवार देर रात सरेआम फाड़ दिया...
कोरबा : छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के स्वागत में लगाए गए पोस्टरों को कोरबा के एक युवक ने सोमवार देर रात सरेआम फाड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक से कारण पूछने लगे। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई और युवक की पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक पास ही स्थित एक धार्मिक परिसर में घुस गया, जहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई करने वाले युवकों से भी मारपीट कर दी। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और सीएसईबी चौक से लेकर पूरे शहर में हंगामा मच गया। भाजपा के कई पार्षद व स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को किसी तरह शांत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पोस्टर फाड़ने वाला युवक एक एड एजेंसी से जुड़ा हुआ है और इसी नाराजगी में उसने पोस्टर बैनर फाड़ दिए। घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है।