Edited By Desh sharma, Updated: 23 Jan, 2026 11:06 PM

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने जिले को हिलाकर रख दिया है। मां को किसी गैर मर्द की बाहों में देखकर बेटे का खून ऐसा खौला की उसने मां के प्रेमी पर ऐसा हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
(मंदसौर): मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने जिले को हिलाकर रख दिया है। मां को किसी गैर मर्द की बाहों में देखकर बेटे का खून ऐसा खौला की उसने मां के प्रेमी पर ऐसा हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। मां को आपत्तिजनक हालत में देखकर बेटा ये झटका नहीं सह पाया और उसने वो कर दिया जो किसी ने सोचा भी नहीं था।
अवैध सबंधों ने परिवार की खुशियां खत्म कर दीं
मां के गैर मर्द के साथ अवैध संबंधों ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। दरअसल बेटे के सिर उस वक्त सनक सवार हो गई जब उसने अपनी मां को गांव के ही एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। प्रेमी की बांहों में मां को देख बेटा आपे से बाहर हो गया और प्रेमी को बेरहमी से पीट दिया। हालांकि गंभीप घायल हालत में प्रेमी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यहीं नहीं बेटे ने पहले मोबाइल से मां और उसके प्रेमी का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया और फिर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे अजय ने मां का प्रेमी के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया
हिला देने वाला ये मामला जिले के गरोठ थाना क्षेत्र का 19 जनवरी का है। युवक अजय ने अपनी मां को अपने ही गांव के रहने वाले राजाराम के साथ ऐसी हालत में देख लिया जिसे वो बर्दास्त नहीं कर सका। पहले तो अजय ने मोबाइल से दोनों का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर राजाराम पर घातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजाराम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।
अजय ने थाने पहुंचकर खुद किया सरेंडर
वहीं जब अजय को राजाराम की मौत की खबर पता चली तो वो खुद पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। अजय ने पुलिस को मां और प्रेमीं के बनाए वीडियो के बारे में भी अवगत कराया। लिहाजा आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गांव में इस वारदात के बाद सनसनी है।