Edited By meena, Updated: 08 Mar, 2025 07:13 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों एक कपड़ा कारोबारी सचिन चोपड़ा की घर में गला दबा कर हत्या कर दी गई थी...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों एक कपड़ा कारोबारी सचिन चोपड़ा की घर में गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। इस अंधे कत्ल की जांच में एरोड्रम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सचिन चोपड़ा के हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर रात में हुए विवाद के बाद में गला दबा कर आरोपी ने हत्या की थी और फिर मौका पाकर वहां से फरार हो गया था।
पूरा मामले में जानकारी देते हुए एसीपी विवेक चौहान ने शनिवार को बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित कालानी नगर में सचिन चोपड़ा का शव उन्हीं के घर के कमरे में मिला था। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि उनका गला दबाकर हत्या की गई है जिसके बाद पुलिस ने तमाम सबूत और साक्ष्य के आधार पर कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद में पुलिस ने देवगुरदिया के रहने वाले रमेश रायकवार को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी रमेश द्वारा कई लोगों से रुपए उधार लेने के बाद में सोने में निवेश के नाम पर सचिन चोपड़ा को दिए थे लेकिन सचिन चोपड़ा रमेश के पैसे नहीं लौट रहा था जिसके कारण जिन लोगों से आरोपी ने पैसे उधार लिए थे वह उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों में मृतक सचिन के घर पर ही विवाद हुआ था और फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। वही दोनों के समलैंगिक संबंध भी थे फिलहाल पुलिस अन्य सबूत को लेकर भी आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।