कांस्टेबल की ड्रग्स माफिया से संलिप्तता से पुलिस विभाग में हड़कंप! एक्शन में पुलिस कमिश्नर

Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2025 07:11 PM

indore constable involved with drug mafia

इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में आजाद नगर थाने में पदस्थ एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में आजाद नगर थाने में पदस्थ एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरक्षक का ड्रग्स तस्कर शाहरुख के साथ संलिप्तता पाई गई थी और शाहरुख ने भी लखन के माध्यम से कई डील करने की जानकारी दी थी। जिसके बाद आरक्षक गुप्ता को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा खुले रूप से पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि किसी भी पुलिस कर्मी की अपराधियों के साथ संलिप्ता पाई जाती है तो उस पुलिसकर्मी के साथ भी वही सलूक किया जाएगा जो एक अपराधी के साथ किया जाता है।

PunjabKesari

इसी के साथ अगर कोई भी पुलिस कर्मी द्वारा काम में लापरवाही, कर्तव्य पर ध्यान नहीं देना अगर ये चीजें पाई जाती है तो उन पर विभागीय कार्रवाई बहुत ही कठोर तरीके से की जाएगी। वही आजाद नगर के आरक्षक लखन गुप्ता के ड्रग्स तस्करों के साथ संलिप्तता के बाद कोई भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी और अपराधी है तो उस पर अपराधिक गतिविधि की कार्रवाई की जाएगी और अगर काम में लापरवाही की तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा ऐसे कुछ टीआई स्तर के अधिकारी भी पुलिस कमिश्नर की लिस्ट में शामिल है जिन पर जल्द ही जांच करने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस कमिश्नर के इस एक्शन से अपराधियों को फर्क पड़े ना पड़े मगर पुलिस प्रशासन में हड़कंप जरूर मच गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!