Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Aug, 2024 05:02 PM
भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर अंगदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया जाता है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर अंगदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया जाता है। इस बार मध्यप्रदेश को राइजिंग स्टार का अवार्ड मिला है और इसमें इंदौर की बड़ी भूमिका है। मध्यप्रदेश में हुए कुल अंगदान में 90% से ज़्यादा हिस्सा इंदौर का है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित को सम्मानित किया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर ने अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
सांसद लालवानी ने अंगदान, देहदान, त्वचादान एवं नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे मुस्कान ग्रुप, दाधीच ग्रुप, नेत्र बैंक एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही, लालवानी ने अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के साहस की भी तारीफ की और मुश्किल घड़ी में अंगदान का फैसला करने के लिए उनका आभार माना। दरअसल इंदौर में पिछले कुछ समय में अंगदान के क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं और मृत व्यक्तियों के अंग एवं नेत्रदान कर कई लोगों को नई जिंदगी मिली है।