Edited By meena, Updated: 08 Oct, 2022 05:57 PM

इंदौर हीरा नगर थाना क्षेत्र में देर शाम हवाई फायर करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इंदौर विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला द्वारा पुलिस कमिश्नर को हीरा नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध और...
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर हीरा नगर थाना क्षेत्र में देर शाम हवाई फायर करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इंदौर विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला द्वारा पुलिस कमिश्नर को हीरा नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध और असामाजिक तत्वों द्वारा जनता को परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उसके बाद ही हीरा नगर क्षेत्र में एक बार फिर गोली कांड की घटना सामने आई है।

दरअसल हीरानगर इलाके में देर रात गोली कांड में पुलिस ने 2 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की जाने की बात सामने आई है। आरोपियों ने क्षेत्र के ही दूसरे बदमाश को निशाना बनाते हुए गोलियां दागी थी दोनों पक्षों में अवैध शराब सहित अन्य धंधों को लेकर विवाद चल रहा है। दर्शन हीरा नगर थाना क्षेत्र में देर रात जिस जगह गोलियां चली यह वही जगह है। जहां पिछले दिनों गरबा पांडाल में 11 साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई थी।

एक बदमाश आशु अंसारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस मामले में गंभीरता दिखाती नजर आई शिकायत मिलने पर डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया भी मौके पर पहुंचे। डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया के अनुसार आरोपी विक्की, गोलू, दीपका और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आशु और आरोपी पक्ष दोनों ही बदमाश प्रवृत्ति के हैं।गौरतलब है कि गोलीकांड के द्वारा विक्की और गोलू पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। उनके साथियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई।