Edited By meena, Updated: 03 May, 2025 02:16 PM

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जिहाद प्रकरण के मुख्य आरोपी फरहान के पुलिस की गोली का शिकार...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर लव जिहाद प्रकरण के मुख्य आरोपी फरहान के पुलिस की गोली का शिकार होने के मामले में राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने आज कहा कि उसके पैर पर नहीं, बल्कि छाती पर गोली मारनी चाहिए थी और इस प्रकार के आरोपियों को सरेराह गोली मार कर खत्म कर देना चाहिए। सारंग ने इससे जुड़े सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि ऐसे लोगों के पैर पर नहीं, बल्कि छाती पर गोली मारनी चाहिए थी। ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है। ये लोग पृथ्वी पर बोझ हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसे कुकृत्य करने वालों को इस प्रदेश और देश में रहने का अधिकार नहीं है। ऐसे आरोपियों को सरेराह गोली मारो और खत्म करो।
बता दें कि राजधानी के एक निजी संस्थान की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, उनके वीडियो बनाने, उन्हें ब्लैकमेल करने और कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने संबंधी मामले का खुलासा हाल में हुआ है। पांच छात्राओं की ओर से अशोका गाडर्न, ऐशबाग और बाग सेवनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई हैं। इन घटनाओं के सिलसिले में फरहान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।