कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी, सरपंच पति बोला- राजनीति करना भुला दूंगा, FIR दर्ज

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Dec, 2025 05:22 PM

shivpuri shock congress mla gets death threat call sarpanch s husband booked

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है।

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत पर सरपंच पति प्रभात रावत के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है।

‘ज़्यादा वीडियो डाल रहे हो… राजनीति करना भुला दूंगा’
विधायक कुशवाहा के अनुसार, 7 दिसंबर की रात प्रभात रावत ने उनके मोबाइल पर कॉल कर पहले गाली-गलौज, फिर जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने बताया कि कॉल पर आरोपी ने कहा तुम आजकल ज्यादा वीडियो डाल रहे हो, मैं तुम्हें वीडियो डालना और राजनीति करना भुला दूंगा।

विधायक बोले- “लग रहा था कोई उसे भड़का रहा है”
कुशवाहा ने बताया कि कॉल के दौरान रावत लगातार असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहा था। विधायक ने जवाब में कहा कि हमारा कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं, मैं जनता की सेवा कर रहा हूं। राजनीति करना मेरा काम है, और मैं करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लग रहा था कोई व्यक्ति रावत को उकसा रहा है, हालांकि वे इसे पुख़्ता तौर पर नहीं कह सकते।

पहले भी दे चुका है धमकी भरे कमेंट
विधायक का आरोप है कि प्रभात रावत पहले भी उनके फेसबुक अकाउंट पर धमकी भरे कमेंट कर चुका है। इसके लिए उन्होंने SP कार्यालय में शिकायत की थी। प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह के अनुसार, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ निम्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!