Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 07:09 PM

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने मंत्री पर सीधे निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि प्रतिमा बागरी के...
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने मंत्री पर सीधे निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने 46 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ होता है कि बागरी परिवार लंबे समय से ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री प्रतिमा बागरी की बहन के पति को भी उत्तर प्रदेश में सीरप तस्करी से जुड़े मामले में पकड़ा गया था।
अहिरवार ने आरोप लगाया कि बागरी परिवार लगातार नशा कारोबार में लिप्त है। प्रतिमा बागरी का जाति प्रमाण पत्र भी फर्जी है। उन्होंने पहले भी शिकायतें की थीं, लेकिन “सरकारी दबाव” के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जा रहे हैं और न्याय मिलने की उम्मीद है। साथ ही, वीडियो संदेश में उन्होंने प्रतिमा बागरी से सवाल किया कि “अगर आप में नैतिकता है, तो बताइए आपके पद का दुरुपयोग कैसे नहीं हो रहा? आपके परिवार के लोग नशा बेचते हुए पकड़े जा रहे है। क्या यह आपकी जानकारी के बिना संभव है?” अहिरवार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि ऐसे मंत्री से तत्काल इस्तीफा लिया जाए जिनका जाति प्रमाण पत्र संदेहास्पद है और जिनके परिवारजन नशा कारोबार में पकड़े जा रहे हैं।