Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2025 07:27 PM

अजाक्स के अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। वहीं इस मुद्दे पर अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक साथ नजर आए।
भोपाल : अजाक्स के अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। वहीं इस मुद्दे पर अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक साथ नजर आए। दोनों दलों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। वहीं सीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कांग्रेस की ओर से उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा द्वारा जो बयान दिया गया। जिसकी सभी वर्गों ने निंदा की है उसको लेकर सीएम मोहन से मुलाकात की है। इसमें कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधि और सभी समाज के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा के जहरीले बयान का कोई भी समर्थन नहीं करता। आईएएस पद पर बैठा व्यक्ति अगर ऐसे संवेदनहीन और समाज को विभाजन करने वाले बयान देगा तो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए उनके खिलाफ तत्काल निलंबन और एफआईआर कर कार्रवाई की जानी चाहिए और एक अच्छा संदेश पूरे प्रदेश में देना चाहिए कि कोई भी किसी भी समाज का व्यक्ति किसी भी समाज की बहू बेटियों के खिलाफ ऐसी बात करता है तो इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं कटाने ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संजीदगी से दोनों प्रतिनिधिमंडल से बात की और 7 दिनों के अंदर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि कांग्रेस का प्रतिनिधित्व पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने किया। उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं भाजपा की ओर से रीति पाठक, रमेश मंदोला समेत कई दूसरे नेता मौजूद रहे।