Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Aug, 2024 03:39 PM

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में है,
इंदौर। (सचिन बहरानी): करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में है, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर निवासी व्यापारी प्रवीण जिंदल की कंपनी विवेक ट्रेडिंग तथा अपवेंचर को एक ब्रोकर के जरिए दुबई की कंपनी स्टार कम्मोडिटीज ने 30 कंटेनर बासमती चावल की टुकड़ी का सौदा किया और कहा कि माल डकार पोर्ट सेनेगल देश जोकि अफ्रीका में स्थित है, वहां तथा कुछ माल आबिदजान पोर्ट पर आर्वरी कोस्ट देश में भेजना है। तय सौदे के मुताबिक माल भेजने से पूर्व 10 प्रतिशत राशि का भुगतान हो जाना था लेकिन दुबई की कंपनी स्टार कम्मोडिटीज के मालिक नितिन पिता सुरजीत राणा तथा नीरज पिता सुरजीत राणा ने भुगतान नहीं किया तथा 1, 2 दिन में भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया। इंदौर के व्यापारी ने मुंद्रा पोर्ट गुजरात से तय सौदे के मुताबिक माल रवाना कर दिया जिसका भुगतान आरोपियों ने नहीं किया तथा बार - बार भुगतान हेतु कहने पर आरोपियों द्वारा कई बार फरियादी को विश्वास दिलाया कि पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। एक्सचेंज के माध्यम से करेंसी परिवर्तित होकर कुछ दिनों में आपकी बैंक में आ जाएगी।

इस प्रकार फरियादी ने कई बार प्रयास किया और अनेकों बार फर्जी कूटरचित स्विफ्ट आरोपियों द्वारा भेजी गईं जो कभी क्रेडिट नहीं हुईं बाद में फरियादी की शिकायत पर से जांच की गई जिसमें सौदे संबंधी समस्त तथ्यों की जांच कर भुगतान के संबंध में दी गई स्विफ्ट का दुबई में स्थित भारत की ऐंबेसी के माध्यम से संबंधित बैकों से सत्यापन कराया गया जिनकी स्विफ्ट भेजी जा रही थी उन बैकों नें फर्जी होना बताया। इस आधार पर दोंनों आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा में मालिक नितिन पिता सुरजीत राणा तथा नीरज पिता सुरजीत राणा के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था, दोनों आरोपीगण दुबई में निवास करते थे, जिनकी गिरफ्तारी सरलता से संभव नहीं थी इसलिए इनके विरूद्ध लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किए गए थे।

हिमाचल प्रदेश जाकर तस्दीक की गई। लेकिन आरोपीगणों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था तब विदेश नीति की संधि के अनुसार प्रत्यर्पण की कार्यवाही के लिये पुलिस द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी करने हेतु विभागीय स्तर पर विभिन्न कार्यवाहियाँ की आरोपी के पासपोर्ट को आधार बनाते हुये विभिन्न एयरपोर्ट अथॉरटीज को एलओसी जारी कराई गई थी। जिससे आरोपी को एयरपोर्ट पहुंचते ही पहचान की जा सके आरोपी नीरज राणा जैसे ही भारत आया था उसे अमृतार एयरपोर्ट पर रोक लिया गया, तथा इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके भाई आरोपी नितिन राणा की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे है।