Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2025 05:41 PM

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गुंडे, निगरानी बदमाश और चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को हाथों में रेड नोटिस...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गुंडे, निगरानी बदमाश और चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को हाथों में रेड नोटिस देकर पुलिस द्वारा जुलूस निकाला गया है। वही एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि यह वह गुंडे है जो क्षेत्र में सक्रिय है और समाज में अपराध कर लोगों को डरा धमका कर जीना दूभर कर रहे हैं। ऐसे बदमाशों को पहले चिन्हित कर रेड नोटिस दिया गया। उसके बाद क्षेत्र में दो दर्जन बदमाशों का जुलूस निकाला गया है।
इसमें कुछ बदमाशों को चिन्हित कर जिला बदर कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ इंदौर शहर के कुछ और सामाजिक तत्वों को भी चिन्हित किया गया जो शहर में रहकर अपराध कर रहे हैं। आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसकी सूचना अगर पुलिस तक पहुंचती है तो बदमाशों की होली बाहर नहीं जेल में मनाई जाएगी।