भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान होगा कंट्री पार्टनर, 6 दिन के लिए जाएंगे CM मोहन

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2025 07:57 PM

japan will be the country partner in the global investor summit in bhopal

शहडोल में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के बाद भोपाल में फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगा...

भोपाल : शहडोल में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के बाद भोपाल में फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगा। जापान इस समिट का कंट्री पार्टनर होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेंगे। इसे लेकर सरकारी और बड़े स्तर पर तैयारी अभी से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान भी कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान यात्रा रहेंगे।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मिली अपार सफलता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि हम 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने जा रहे हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की पूर्व तैयारियों का परिणाम है कि हमें अब तक 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति इतना उत्साह दिखाया है कि पहले कॉन्क्लेव के समय हमने 900 एकड़ भूमि औद्योगिक निवेश के लिए सुरक्षित रखी थी, प्राप्त प्रस्तावों के सामने यह भूमि कम पड़ गई, हमने निवेशकों के विश्वास को कायम रखते हुए दोबारा 900 एकड़ भूमि आवंटित की और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पर्याप्त वांछित भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मतलब ही यह होता है कि प्रदेश के विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण प्रदान करें। हमारा प्रयास होगा कि आगामी 5 सालों में प्रदेश की जीडीपी दोगुनी हो।

राष्ट्रीय स्टार्टअप डे, युवाओं की प्रगति के उत्सव का दिन

आज शहडोल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 400 एकड़ भूमि के आवंटन आदेश पत्र संबंधित 102 इकाईयों के प्रतिनिधियों को प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहडोल कॉन्क्लेव में 32 हजार 500 करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 30 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  युवा अपनी सृजनशीलता और नवाचार से स्टार्ट-अप स्थापित कर रहे हैं। औद्योगिकरण से देश के विकास में योगदान के साथ-साथ लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे युवाओं के इन प्रयासों से उनकी पहचान भी स्थापित हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर गरीब, महिला, युवा और किसान इन चार संवर्ग के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत की अर्थव्यवस्था अग्रिम पंक्ति में जा पहुंची है।

मुख्यमंत्री नहीं मुख्य सेवक हूं- CM यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं, मुख्य सेवक के रूप में सभी क्षेत्रों में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए जमीन से जुड़कर अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास और उत्थान के लिए काम कर सकूं। उन्होंने कहा कि शहडोल, उमरिया, अनूपपुर अब विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं, अब आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में स्नातक स्तर पर बीटेक पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर साईंस, ड्रोन आदि पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की घोषणा की। उन्होंने अनूपपुर शहर में बायपास बनाए जाने की मांग पर भी अपनी सहमति प्रदान की।

अनेक परिवारों का पालन-पोषण करने वाला होता है उद्योगपति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अतिथि उद्योगपतियों का मैं अभिनंदन करता हूं क्योंकि वो उस परिवार का मुखिया होता है, जो अपने कारीगरों, मजदूरों, कर्मचारियों के परिवार का पालन करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!