Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2023 12:17 PM

ग्वालियर के 8 आशा उषा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा एफआईआर करने पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने अफसोस
गुना (मिसबाह नूर) : ग्वालियर के 8 आशा उषा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा एफआईआर करने पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने अफसोस जताते हुए शिवराज सरकार को तानाशाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां इन बहनों की वेतनवृद्धि नहीं हुई।

जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह के ग्वालियर प्रवास के दौरान जब आशा उषा उनसे अपनी मांग रखने जा रही थीं तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया था और उसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो हम इन बहनों की मांगों को पूरा करेंगे।
बता दें कि ग्वालियर में सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशा कार्यकर्ता इंद्रमणि नगर चौराहे पर जमा हुई थीं। इन्होंने जबरदस्ती सीएम से मिलने की कोशिश की और आयोजन स्थल पर घुसने के लिए प्रयास किया था और जब नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने चक्काजाम भी कर दिया था जिससे आम जनों को ही परेशानी को देखते हुए 8 आशा उषा वर्कर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था।