Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 May, 2023 02:39 PM

कवर्धा में सड़क की मर्म्मद और नई सड़क बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और पंडरिया विधायक और प्रदेश के कांग्रेस सरकार (congress government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव): कबीरधाम (Kabirdham) जिले के पंडरिया ब्लॉक के अधिकतर सड़क की हालत खस्ता है। जरा भी बारिश होती है तो सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जिसकी वजह से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सड़क खराब होने के कारण से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं आज जोगी कांग्रेस (JCCJ) के कार्यकर्त्ता और निगापुर के ग्रामीणों ने मिलकर दामापुर से कवर्धा मुख्य मार्ग को घंटों देर तक जाम किया और जमकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
नारेबाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन
पंडरिया ब्लॉक के खैलटुकरी, निगापुर, नवागांव सहित अनेकों गांव की सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क की मर्म्मद और नई सड़क बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और पंडरिया विधायक और प्रदेश के कांग्रेस सरकार (congress government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतवानी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी नहीं होती है तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।