Edited By meena, Updated: 17 Apr, 2025 02:48 PM
निवाड़ी में रात करीब 12 बजे ग्वालियर से वाराणसी जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा टल गया...
निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे) : निवाड़ी में रात करीब 12 बजे ग्वालियर से वाराणसी जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा टल गया। हादसे में हजारों लोगों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन निवाड़ी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मगरपुर स्टेशन के अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण मगरपुर रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों का आवागमन बंद है लेकिन एक बोलेरो कार सवार अपनी गाड़ी को रेलवे क्रॉसिंग के करने लगा और जैसे ही वह पटरी से निकल रहा था।
उसी दौरान बोलेरो कार पटरी पर फंस गई। उसी समय रात्रि 12 के लगभग बुंदेलखंड ट्रेन तेज रफ्तार में निवाड़ी स्टेशन से वाराणसी की ओर जा रही थी, निवाड़ी रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर निकलने के बाद ही मगरपुर के नजदीक पहुंची। उधर पटरी पर बोलेरो फंसी हुई थी लेकिन ट्रेन को रोकना संभव नहीं था जिसके कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई जिसके कारण बोलेरो कार चकनाचूर हो गई। हालांकि इस टक्कर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संतुलन नहीं बिगड़ा और बिना किसी रुकावट के निकल गई। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया और हजारों लोगों की जान बच गई।