Edited By Desh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 12:23 AM

MP के मंदसौर जिले में एक हिंदू किशोरी लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं। जिले के शामगढ़ में हालात अभी भी वैसे ही हैं। इलाके में तनाव है। इलाके में अशांति तब फैली जब दो युवकों ने एक हिंदू किशोरी का अश्लील वीडियो...
(मंदसौर): MP के मंदसौर जिले में एक हिंदू किशोरी लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं। जिले के शामगढ़ में हालात अभी भी वैसे ही हैं। इलाके में तनाव है। इलाके में अशांति तब फैली जब दो युवकों ने एक हिंदू किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर 2 लाख रुपए हड़प लिए और वीडियो को वायरल कर दिया।
लड़की घर पर अकेली थी तो आरोपी नेे वीडियो शूट किया
लड़की जब घर पर अकेली थी तो आरोपी रेहान वहां पहुंचा और पहले की तस्वीर का हवाला देकर लड़की को ब्लैकमेल किया। फिर उसने नाबालिग का गंदा वीडियो शूट किया और वायरल कर दिया। वैसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपियों रेहान और बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर कार्रवाई की है और अवैध हिस्से को ढहा दिया है। दोनों आरोपियों पर पुलिस का कहर भी बरपा है क्योंकि दोनों के पैर टूटे दिखे हैं और वो लंगड़ाते हुए चलते नजर आए हैं। हालांकि इस कार्रवाई से भी लोगों के गुस्से का उबाल शांत नहीं हुआ है।
स्थानीय विधायक को भी लोगों की नाराजगी का विरोध सहना पड़ा
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि गिरोह बनाकर बच्चियों से ब्लैकमेलिंग की जा रही है। वहीं स्थानीय विधायक को भी लोगों की नाराजगी का विरोध सहना पड़ा है। लोगों ने विधायक को देखते हुए हाय-हाय के नारे लगाए। वहीं बढ़ते तनाव और अशांत होते माहौल के बीच मुस्लिम समाज ने भी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। नाबालिग लड़की के अश्लील वीडियो और फिर ब्लैकमेल करने के आरोपियों रेहान और बाबू को कोर्ट में पेश किया गया, दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी रेहान लड़की के पड़ोस में ही रहता है
गौर करने वाली बात है कि लड़की का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हजारों लोग थाने का घेराव करने पहुंचे, हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करके हनुमान चालीसा का जाप भी किया है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है लिहाजा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई जारी है