Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2025 03:14 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राघौगढ़ विधायक को लेकर बड़ा बयान दिया है...
गुना (मिस्बाह नूर) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राघौगढ़ विधायक को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुधवार को दतिया जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का गुना बायपास पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे और जयवर्धन सिंह सगे भाई जैसे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन को पूरा समर्थन देने की अपील की।
दतिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जीतू पटवारी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुना बायपास स्थित चिंताहरण पर एकत्र हुए थे। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। पटवारी के साथ राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह और बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल और यादवेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
पटवारी ने हाल ही में गुना में आई भारी बारिश के बाद के हालात को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद मुख्यमंत्री, कलेक्टर और सिंधिया ने दौरा किया, लेकिन वे लोगों की मदद नहीं कर पाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने प्रभावितों को 5-5 हज़ार से ज्यादा की मदद दी? इस पर भीड़ ने जवाब दिया कि सरकार सिर्फ 5000 देकर खानापूर्ति कर रही है। पटवारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गुना के लोगों की मदद नहीं की।

पटवारी ने कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे जयवर्धन सिंह को प्रदेश के काम के लिए भेजें, ताकि वे प्रदेश की राजनीति में अपनी भूमिका निभा सकें। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मैं जब जयवर्धन को प्रदेश का काम बताऊंगा, तो आप लोग यहां संभालना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन सिंह के नेतृत्व को स्वीकार करने की बात कही, जिस पर कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का समर्थन करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पटवारी दतिया की ओर रवाना हो गए।