Edited By Desh sharma, Updated: 24 Jan, 2026 11:41 PM

उज्जैन के तराना में वीरवार शाम को हुई सांप्रदायिक हिंसा ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। उपद्रवियों ने जो कोहराम मचाया था उससे सारा इलाका सहम गया था।कई बसों के साथ ही घरों को नुकसान पहुंचा था। लेकिन अब इस वारदात पर शहरकाजी का बड़ा बयान सामने आया...
(उज्जैन): उज्जैन के तराना में वीरवार शाम को हुई सांप्रदायिक हिंसा ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। उपद्रवियों ने जो कोहराम मचाया था उससे सारा इलाका सहम गया था।कई बसों के साथ ही घरों को नुकसान पहुंचा था। लेकिन अब इस वारदात पर शहरकाजी का बड़ा बयान सामने आया है। शहरकाजी सफी उल्लाह का बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जो भी क्षेत्र में हुआ वह गलत था, उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और मंदिर को भी निशाना बनाया।
शहराकाजी सफी उल्लाह ने दिया बड़ा बयान
सारे विवाद पर शहरकाजी सफी उल्लाह ने कहा कि आरिफ शाह की बस को आग लगा दी गई थी, जिसके बाद नई बाखल में उपद्रवियों ने पथराव कर दिया, इसके साथ ही मंदिर को भी निशाना बनाया गया। नमाज के बाद जो कुछ हुआ वो गलत हुआ। सफी उल्लाह ने कहा कि मुस्लिम समाज के जिन भी लोगों ने किया, उन्होंने बहुत गलत किया। सफी उल्लाह का मानना है कि जो हुआ वह गलत था, उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और मंदिर को भी निशाना बनाया।
कठोर कार्रवाई की मांग
सफी उल्लाह ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों के घरों पर पत्थर फेंकना गलत है, मंदिर को निशाना बनानो को लेकर इस्लाम इजाजत नहीं देता है। सफी ने कहा कि उपद्रवियों का कोई मजहब नहीं होता है। सफी उल्लाह ने तराना के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है
आपको बता देते हैं कि गुरुवार रात तराना तहसील में बजरंग दल के नगर मंत्री सोहिल ठाकुर पर हमला हुआ था। हमले की खबर फैलते ही हिंदु संगठनों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद ही इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। बस को आग के हवाले करने के बाद विवाद बढ़ा और बाद में फिर हिंदू समाज के घरों में तोड़फोड़ करके दहशत फैलाई गई।