GMC के जूनियर डॉक्टरों ने लिखा CM को पत्र, कॉलेज के डीन को हटाने की मांग

Edited By Vikas kumar, Updated: 07 Oct, 2019 10:43 AM

junior doctors of gmc wrote letter to cm

राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने इसको लेकर CM कमलनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखक...

भोपाल (इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है। मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने इसको लेकर CM कमलनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखकर जूनियर डाक्टरों ने डीन को हटाने की मांग की है। आपको बता दें कि कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gandhi Medical Called, GMC, Performance of Students, Resignation of Dean, Letter to Chief Minister Kamal Nath

दरअसल शनिवार को मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर एक बदमाश ने छात्रा के गले में पेंचकस लगाकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की और उसे धमकाया, इस मामले की शिकायत लेकर छात्र जब डीन के पास पहुंचे तो डीन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, और न ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए। जिसके चलते नाराज होकर स्टुडेंट्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया और प्रदर्शन भी किया।  

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gandhi Medical Called, GMC, Performance of Students, Resignation of Dean, Letter to Chief Minister Kamal Nath

घटना के दूसरे दिन यानी रविवार को गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरुणा कुमार ने इस बात को स्वीकार किया कि ‘मैंने छात्रा को प्रक्रिया के तहत आने के लिए कहा था, जून महीने मे हॉस्टल में एक लड़की के कमरे में तोड़-फोड़ और डकैती हुई थी, उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ करने वाले मेडिकल छात्र ने शनिवार देर रात पुलिस शिकायत में एक लाइन जोड़ी। पीड़ित छात्रा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि जब वह जून की घटना के बाद डॉ. कुमार के पास पहुंची, तो उन्हें उचित चैनल के माध्यम से आने को कहा गया। इसके बाद डॉ. कुमार ने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज की गई थी, एक प्रशासक के रूप में मैं एक बार कार्रवाई करूंगा, जब वार्डन मुझे घटना के बारे में लिखेगा। रविवार के दिन गर्ल्स हॉस्टल में हुई घटना का विवरण मांगा गया है। डॉ कुमार ने नियमों को बताते हुए कहा कि, ‘हॉस्टल वार्डन को दरकिनार कर काम नहीं किया जा सकता है’।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!