कलयुगी चाचा ने संपत्ति के लालच में अपने ही भतीजे का किया कत्ल

Edited By meena, Updated: 26 Jun, 2020 07:11 PM

kalyugi uncle murdered his own nephew in the greed of property

बाप बड़ा न भईया सब से बड़ा रूपया यह कहावत आज के युग मे चरितार्थ होती दिख रही है। पैसे और संपत्ति के लालच में डबरा में एक चाचा ने संपत्ति के लालच में अपने सगे भतीजे की हत्या कर दी। जिसका खुलासा आज डबरा थाना पुलिस ने किया है। भतीजे का शव राजगढ़ जिले के...

डबरा(भरत रावत): बाप बड़ा न भईया सब से बड़ा रूपया यह कहावत आज के युग मे चरितार्थ होती दिख रही है। पैसे और संपत्ति के लालच में डबरा में एक चाचा ने संपत्ति के लालच में अपने सगे भतीजे की हत्या कर दी। जिसका खुलासा आज डबरा थाना पुलिस ने किया है। भतीजे का शव राजगढ़ जिले के सहारनपुर के पास नदी में मिला। बेटे की हत्या के बाद पिता ने अपने छोटे भाई पर शक जताया तब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की थी जिस के बाद यह खुलासा हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, दो दिन से लापता 14 वर्ष के किशोर का शव उसी के चाचा की निशानदेही पर राजगढ़ जिले के सहारनपुर के पास नदी में मिला है। किशोर के दोनों हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे। पुलिस ने आरोपी चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शहर के रामगढ़ रोड पर रहने वाले राजू सेन गल्ले का काम करते हैं। उनका चौदह वर्षीय लड़का अजय 23 जून को सुबह के समय घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक वह लौट कर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई।

PunjabKesari

उसका पता नहीं चलने पर सिटी पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। मामले में राजू ने अपने छोटे भाई लाला सेन पर संदेह जताया था। इसी आधार पर पुलिस ने लाला को खोजकर उससे पूछताछ की तो उसने अजय की हत्या करना बताया और उसकी निशान देही पर गुरुवार को पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र लोधी, आरक्षक अविनाश पटसरिया, शुभम, सुनील ने लाला के द्वारा बताई जगह पर गुरुवार को पहुंचकर अजय के शव को नदी से बरामद कर लिया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!