आष्टा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, प्रतिबंध के बावजूद जुटे करणी सैनिक, 24 घंटे में रिहाई नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Dec, 2025 06:11 PM

karni sena protest in ashta despite ban warning of agitation if arrested member

आज 28 दिसंबर को करणी सेना द्वारा आष्टा में प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, लेकिन प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को देखते हुए आष्टा की राजस्व सीमा में रैली, धरना और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद करणी सेना के कार्यकर्ता आष्टा की ओर बढ़े,...

आष्टा (रायसिंह मालवीय): आज 28 दिसंबर को करणी सेना द्वारा आष्टा में प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, लेकिन प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को देखते हुए आष्टा की राजस्व सीमा में रैली, धरना और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद करणी सेना के कार्यकर्ता आष्टा की ओर बढ़े, जिन्हें प्रशासन ने जावर क्षेत्र स्थित सोल रिट्रीट के पास ही रोक लिया।

PunjabKesari

करणी सैनिकों की मुख्य मांग थी कि उनके तीन साथियों को, जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया है, तत्काल रिहा किया जाए। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने करणी सेना के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने प्रशासन को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तय समय सीमा में उनके साथियों को रिहा नहीं किया गया, तो करणी सेना आष्टा में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारियां बनाए रखीं। फिलहाल प्रशासन और करणी सेना के बीच बातचीत के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!