कतिया समाज करेगा भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा का विरोध- राहुल पवारे

Edited By meena, Updated: 08 Oct, 2022 02:06 PM

katia society will oppose bjp district president  rahul pawar

हरदा में कतिया समाज द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के सम्मान समारोह को लेकर विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, अमर सिंह मीणा के बेटे ने कतिया समाज के साथ पिछले दिनों एक विवाद के चलते मारपीट की थी।

हरदा( राकेश खरका): हरदा में कतिया समाज द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के सम्मान समारोह को लेकर विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, अमर सिंह मीणा के बेटे ने कतिया समाज के साथ पिछले दिनों एक विवाद के चलते मारपीट की थी। जिसे लेकर समाज में खासा रोष है। लेकिन 9 अक्टूबर को आयोजिन जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष का सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसे लेकर राहुल पावरे ने नाराजगी जताई है और आरोप लगाए हैं कि कतिया समाज एक जुट नहीं है। कहीं न कहीं कतिया समाज भाजपा का गुलाम है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि कतिया समाज एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष के सम्मान समारोह का विरोध करें।

मीडिया से बातचीत कर राहुल ने बताया और सीधे तौर पर आग्रह किया कि सभी सम्माननीय सामाजिक समस्त अध्यक्ष एवं युवा साथियों सामाजिक बंधुओं को सूचित कर बताया कि आगामी 9 अक्टूबर को कतिया समाज विकास महासभा के द्वारा समाज के चुने गए नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव के सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा गया है जिसमें विशेष अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा को बुलाया गया है। इनके ही पुत्र नितिन मीणा के द्वारा विगत वर्ष कतिया समाज के सामाजिक बंधु मर्दानपुर में अशोक गुर्जरभोज के परिवार के साथ एक घटना को अंजाम दिया था । इसके बाद भी कतिया समाज के सभी वरिष्ठ सम्मानीय ने कतिया समाज विकास महासभा के द्वारा इनका सम्मान किया जा रहा है। इसका हम सीधे तौर पर पुरजोर विरोध करते हैं। इससे साबित होता है कि हमारा समाज अभी जागा नहीं है। कहीं ना कहीं भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा की गुलामी कर रहा है। उक्त मामले को लेकर युवा संगठन के द्वारा 2 अक्टूबर को युवा संगठन की कतिया समाज छात्रावास में बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा का विरोध किया जाएगा। जिसके बाद जो समाज लोग विकास महासभा के द्वारा सम्मान समारोह किया जा रहा है। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा को बुलाया जा रहा है। जिसका विरोध करने के लिए युवा संगठन सदैव तत्पर है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दिनांक 9 अक्टूबर दिन रविवार को  कतिया समाज के युवा एवं कतिया समाज के सभी अध्यक्षों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय दें । अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और मार्गदर्शन भी दें। कई लोग तभी तो समाज का विकास कर पाएंगे। यही मेरे सभी सम्मानीय कतिया समाज के समस्त समिति के समाज के अध्यक्षों से निवेदन है कि इस मामले को लेकर 9 अक्टूबर की बीजेपी जिला अध्यक्ष का विरोध किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें। इससे आने वाले भविष्य में कोई भी नेता इस प्रकार की हरकत नहीं करेंगे चाहे वो किसी भी दल का नेता यदि समाज पर अत्याचार कर रहे हैं तो उसका सम्मान नहीं करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!