Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Oct, 2025 05:49 PM

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोशल मीडिया पर पुलिस अनुशासन से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने 2 अक्टूबर 2025 को थाने में रखे सरकारी अस्त्र-शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर...
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोशल मीडिया पर पुलिस अनुशासन से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने 2 अक्टूबर 2025 को थाने में रखे सरकारी अस्त्र-शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया।
इस कार्रवाई को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने गंभीर उल्लंघन माना। गोपनीय हथियारों की तस्वीरें सार्वजनिक करना पुलिस अनुशासन के नियमों का उल्लंघन है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को शो-कॉज नोटिस जारी किया और जवाब तलब किया है। पुलिस महकमे में इस मामले को अनुशासनहीनता का उदाहरण माना जा रहा है। इसके चलते भविष्य में विभागीय कार्रवाई भी संभव है।