Edited By meena, Updated: 25 Jul, 2025 09:08 PM

खरगोन जिले की गोगांवा तहसील के ग्राम मोहम्मदपुर का नाम अब बदलकर बजरंगपुर हो गया है...
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले की गोगांवा तहसील के ग्राम मोहम्मदपुर का नाम अब बदलकर बजरंगपुर हो गया है। प्रदेश सरकार ने गांव का नाम बजरंगपुर कर राजपत्र में प्रकाशन कर अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण ने नाम बदलने की मांग की थी। मोहम्मदपुर का नाम बदलकर बजरंगपुर करने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने दीप जलाकर दीपावली की तरह जश्न मनाया। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री, विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने लोगों की मांग पर केंद्र सरकार सहित प्रदेश सरकार से नाम बदलने को लेकर पत्राचार किया था। करीब 700 साल में गांव को अब तीसरा नाम मिला है। पहले रतनपुर, फिर मोहम्मदपुर और अब बजरंगपुर होगा।
प्राचीन ऐतिहासिक हनुमान मंदिर से गांव की पहचान मिलने से ग्रामीणों में जश्न का माहौल है। हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर, दीप जलाकर आतिशबाज़ी के साथ लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। अब राजस्व सहित सारे विभागों के दस्तावेजों में गांव का नाम बजरंगपुर दर्ज होगा।

ग्रामीण समाजसेवी नरेंद्र चौहान ने बताया कि 25 साल पुरानी मांग पूरी हो गई। क्रूर औरंगज़ेब ने गांव का नाम रतनपुर से मोहम्मदपुर कर दिया था। ग्रामीणों की भावना पर बजरंगपुर नाम रखने पर सरकार सहित सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और पूर्व मंत्री, विधायक बालकृष्ण पाटीदार का आभार जताया। ग्राम पंचायत के सचिव कमलेश कुमरावत ने बताया कि गांव का नाम परिवर्तन पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत हुआ है और अब से सभी सरकारी अभिलेखों में यही नाम दर्ज रहेगा। ग़ौरतलब है कि गांव में लगभग 500 वर्ष पुरानी हनुमानजी की प्रतिमा है। गांव की धार्मिक चेतना का केंद्र है। ग्रामीण ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की थी। ग्रामीणों की यह भावना थी कि गांव का नाम बजरंगबली के नाम पर बजरंगपुर रखा जाना चाहिए।