क्या हिंदू बनने के लिए नाम बदलना जरूरी है? पाकिस्तानी शख्स ने बाबा बागेश्वर से पूछा सवाल, जानिए क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2025 05:40 PM

a pakistani man asked bageshwar baba a question about hinduism

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन दिनों वे लंदन यात्रा पर हैं...

लंदन/छतरपुर : बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन दिनों वे लंदन यात्रा पर हैं। उनका मुस्लिम शख्स द्वारा पूछे सवाल के जवाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ब्रिटेन के इस कथित वीडियो में पाकिस्तान में जन्मे मोहम्मद आरिफ अजाकिया ने उनसे सार्वजनिक मंच पर एक अहम सवाल पूछ लिया कि यदि कोई पाकिस्तानी या मुस्लिम हिंदू बनना चाहता है तो क्या उसका भारतीय होना या नाम बदलना जरूरी है। बाबा बागेश्वर से इसका जवाब सुनते ही सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो में मोहम्मद आरिफ अजाकिया कहते हैं कि उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ, जबकि उनके माता-पिता भारत में पैदा हुए थे और 1947 के बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे। उन्होंने बताया कि वह मुस्लिम परिवार में पैदा हुए, लेकिन भागवत गीता पढ़ने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया।

PunjabKesari

आरिफ अजाकिया ने बाबा बागेश्वर से पूछा “आप सब खुशनसीब हैं कि सनातन में पैदा हुए, लेकिन मैं मुस्लिम परिवार में जन्मा हूं। गीता पढ़कर हिंदू बना हूं, पर लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे अपना नाम बदल लेना चाहिए। क्या हिंदू होने के लिए नाम बदलना जरूरी है? नाम बदलने में बड़ी दिक्कत आती है बच्चों के दस्तावेज़, जन्म प्रमाण पत्र, सब जगह नाम बदलवाना होता है। क्या नाम बदले बिना मैं हिंदू नहीं रह सकता?” इतना ही नहीं, आरिफ ने यह भी पूछा कि,“आपने कहा कि भारतीय बनकर रहो। तो क्या पाकिस्तान में जन्मा शख्स भारतीय नहीं हो सकता, अगर वह दिल से हिंदुस्तानी हो?”

पाकिस्तान भी हमारा है- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

इस पर बाबा बागेश्वर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है, यह मानवता की विचारधारा है। इसमें नाम, रंग, रूप या देश से फर्क नहीं पड़ता। आप गीता का पालन कर रहे हैं तो आप हमारे हैं। रहीम-रसखान के गीत हम गाते हैं, और अब्दुल कलाम को सलाम करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि, “अगर आपने खुद को हिंदू मान लिया तो हमारे लिए इतना काफी है। नाम बदलें या न बदलें, अगर विचार बदल गए तो आप हमारे हैं। और जो आपने पूछा कि पाकिस्तान में जन्मा भारतीय नहीं हो सकता? तो सच ये है कि पाकिस्तान भी कभी हमारा ही है। 1947 के पहले आप हमारे थे, बंटवारे ने एक दीवार खड़ी कर दी। आज भी अगर पाकिस्तानियों का दिल काटेंगे तो भारतीय ही निकलेगा।” बाबा बागेश्वर के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और बाबा बागेश्वर के बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!