Edited By Devendra Singh, Updated: 21 Aug, 2022 06:15 PM

जगदलपुर में किरण देव ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने चुनाव के वक्त युवाओं को रोजगार देने का दावा किया था। लेकिन सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर पाई।
जगदलपुर (सुमित सेंगर): भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव (kiran dev) ने रविवार को जगदलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर कांग्रेस (congress) पार्टी पर निशाना साधा। किरण देव ने कहा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने झूठा वादा किया था। युवाओं को न ही रोजगार दिया गया। न ही बेरोजगारों को भत्ता कांग्रेस की राज्य सरकार (state government) दे पाई। झूठे वादे कर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता हथिया ली। इन मुद्दों को लेकर भाजपा (bjp) लगातार आंदोलन कर रही है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी बीजेपी: किरण देव
किरण देव ने बताया इसी सिलसिले में 24 अगस्त को रायपुर में सीएम कार्यालय का घेराव भाजयुमो करेगी। बस्तर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरने का कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि जगदलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्र वार्ता में उपरोक्त बातें किरण देव द्वारा कही गई।