कोंडागांव पुलिस की सूझबूझ से टली दुर्घटना, 10 किलो का जिंदा IED बम बरामद किया

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Feb, 2023 01:06 PM

kondagaon police disposal 10 kg ied bomb

कोंडागांव पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए बयानार थाना क्षेत्र के सड़क पर 10 किलो का जिंदा IED बम (IED bomb) बरामद किया। पुलिस फोर्स और बम डिस्पोजल टीम (bomb disposal team) द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए IED को मौके पर विस्फोट करके नष्ट कर दिया गया...

कोंडागांव (नीरज उइके): कोंडागांव पुलिस (Kondagaon police) की सूझबूझ के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई। दरअसल कोंडागांव पुलिस (Kondagaon police) ने बयानार थाना क्षेत्र के सड़क पर 10 किलो का जिंदा IED बम (IED bomb) बरामद किया। पुलिस फोर्स और बम डिस्पोजल टीम (bomb disposal team) द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए IED को मौके पर विस्फोट करके नष्ट कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि पुलिस फोर्स (police force) को नुकसान पहुंचाने मडानार एवं पेरमापाल के बीच आईईडी लगाया गया था। कोंडागांव पुलिस को नक्सल प्रभावित (naxal affected area) बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत बयानार से पेरमापाल जाने के निर्माणाधीन रोड में मडानार एवं पेरमापाल के बीच IED लगाने की सूचना मिली थी।

PunjabKesari

SP ने दिए थे संभावित स्थानों पर डिमाइनिंग के निर्देश 

कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल (SP Divyang Patel) ने IED से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने तत्काल कोंडागांव के बम डिस्पोजल टीम एवं थाना बयानार की फोर्स को IED लगने के संभावित स्थानों पर डिमाइनिंग करने आदेश दिया था। बम डिस्पोजल टीम द्वारा डिमाइनिंग के दौरान बयानार से पेरमापाल जाने के रास्ते में डोकरी घाट के पास सड़क पर 10 किलो का जिंदा IED लगा मिला।

बड़े हादसे की तैयारी में थे माओवादी! 

जानकारी में यह सामने आया है कि माओवादियों (naxalism) द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IED से बड़ी दुर्घटना रोकने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मौके पर ही IED बम को विस्फोट कर नष्ट किया है। जिससे बयानार थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोक दिया गया।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!