Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2023 11:25 AM

सुप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आज अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे । खजराना गणेश भगवान का विशेष श्रृंगार किया...
इंदौर(गौरव कंछल): सुप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आज नव वर्ष के पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। खजराना गणेश भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
दर्शन के नियम
3 स्टेप में भगवान गणेश के दर्शन होंगे। मंदिर परिसर में लगभग 80 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी। खास बात इस बार यह देखने को मिल रही है कि मंदिर परिसर में व्यवस्था के लिए स्वयंसेवक 200 से अधिक लोग यहां तैनात किए गए हैं जो व्यवस्था को संभालेंगे। साल के पहले दिन तकरीबन चार लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान खजराना गणेश के दर्शन करने पहुंचेंगे।