Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 12:39 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक गंभीर लव जिहाद का मामला सामने आया है।
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक गंभीर लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मेहरबान ने आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इसके साथ ही आरोपी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई।
पीपलोद थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी मेहरबान, उसके पिता मुनीर और उसकी पत्नी शबनम ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया। इसके बाद मेहरबान ने कई बार दुष्कर्म किया, जान से मारने की धमकी दी और धर्म बदलने का दबाव डाला।
पीपलोद थाना प्रभारी एस. एन. पांडे ने बताया कि मामले में आरोपी मेहरबान और उसकी पत्नी शबनम के खिलाफ दुष्कर्म, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (एट्रोसिटी एक्ट), आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।