Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Nov, 2024 11:58 PM
हिन्दू एकता पद यात्रा के सातवें दिन 27 नवम्बर बुधवार को भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी शामिल हुए।
निवाड़ी। बागेश्वर धाम से ओरछा तक निकाली जा रही हिन्दू एकता पद यात्रा के सातवें दिन 27 नवम्बर बुधवार को भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी शामिल हुए। मनोज तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए प्रशासन और विश्व समुदाय से ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, "एक रहोगे तो सेफ रहोगे", यह संदेश यात्रा के उद्देश्यों में भी झलकता है।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार इस मामले में ठोस कदम उठा रही है। मनोज तिवारी ने पदयात्रा को आज की जरूरत बताया और कहा कि यह हिंदू समाज को जोड़ने और सनातन संस्कृति को सशक्त करने का माध्यम है। बुधवार रात यात्रा नेशनल हाईवे स्थित रेस्ट एरिया में विश्राम करेगी, जिसके बाद गुरुवार सुबह यह अगले पड़ाव की ओर यात्रा बढ़ेगी।