Edited By meena, Updated: 11 Feb, 2025 11:51 AM
![mini bus returning from maha kumbh collides with truck 7 killed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_37_5558499701-ll.jpg)
जहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई...
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एनएच-30 हाईवे पर सिहोरा क्षेत्र में मिनी बस विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक से टकराई। हादसे की खबर पाकर जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं।
एसडीओपी पारुल शर्मा के मुताबिक, घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे हैं। इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए। इसमें कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से मिनी बस की टक्कर हुई है वह सीमेंट से भरा हुआ था। घटना पुल के ऊपर हुई है जिस वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है।