Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 01:15 PM
![minister dharmendra lodhi met governor mangubhai patel](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_10_371203786p-ll.jpg)
दमोह जिले के नोहटा में 18 फरवरी से शुरू होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव के कार्यक्रमों में देश प्रदेश के दिग्गज नेताओं जनप्रतिनिधियों के आने की संभावना है...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले के नोहटा में 18 फरवरी से शुरू होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव के कार्यक्रमों में देश प्रदेश के दिग्गज नेताओं जनप्रतिनिधियों के आने की संभावना है। संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी नोहटा महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते। इसी क्रम में मंत्री लोधी ने अब नोहटा महोत्सव कार्यक्रम में बतौर अतिथि माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल को आमंत्रित करने पहुंचे। जहां भोपाल स्थित राजभवन पहुंचकर संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी ने राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात कर दमोह नोहलेश्वर महोत्सव 2025 के लिए आमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि दमोह जिले के नोहटा स्थित नोहलेश्वर मंदिर परिसर में 18 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के विशेष आतिथ्य में होगा। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, भजन, लोकगीत तथा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। समारोह का समापन भजन गायक लखबीर सिंह लख्खा की भजन संध्या के साथ होगा।