BJP में फिर खुलकर गुटबाजी! भरे मंच पर मंत्री गोविंद ने बिना नाम लिए भूपेंद्र सिंह पर साधा निशाना

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Oct, 2025 05:51 PM

minister govind targeted bhupendra singh without naming him on a crowded stage

मध्य प्रदेश के सागर जिले में दशहरा उत्सव के मंच पर भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। सुरखी के जैसीनगर ब्लॉक ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक दशहरा उत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र...

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में दशहरा उत्सव के मंच पर भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। सुरखी के जैसीनगर ब्लॉक ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक दशहरा उत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर नाम लिए बिना कड़ा प्रहार किया।

गोविंद राजपूत ने कहा कि जो 10 साल विधायक रहे, उनके रहते एक पुलिया तक नहीं बनी। हमारे राजा का अपमान किया गया। अरे, तुम्हारे राजा हैं कि हमारे राजा हैं? राजा जयसिंह की मूर्ति आपका गोविंद सिंह बनवाएगा। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर दौरे के दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने की मांग की थी। इस पर कांग्रेस और दांगी समाज ने विरोध दर्ज कराया था। यही नहीं, विरोध को लेकर मंत्री राजपूत ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र सिंह पर प्रायोजित आंदोलन कराने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि जैसीनगर का नाम दांगी शासक राजा जयसिंह के नाम पर पड़ा था और यहां दांगी समाज की बड़ी संख्या है। वहीं भूपेंद्र सिंह भी दांगी समाज से आते हैं और इस मुद्दे को लेकर वह लगातार सक्रिय हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!