Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2025 11:59 AM

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लव जिहाद के तहत हुई शारदा की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है।
बुरहानपुर। (राजवीर राठौर): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लव जिहाद के तहत हुई शारदा की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल संसाधन मंत्री और प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने साफ कहा ऐसी वारदात दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन को सख्त निर्देश और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
तुलसीराम सिलावट ने यह भी घोषणा की कि इस मामले पर प्रदेश सरकार सशक्त कानून बनाएगी और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने बताया – वे पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक यह मामला पहुंच चुका है।
सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। ऐसे जघन्य अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और सरकार हर संभव मदद करेगी।