Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Aug, 2025 02:17 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में जिले में 1 अगस्त से हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जिले में 1 अगस्त से हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। नियम के तहत पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा। इसी बीच एक युवक ने अनोखा जुगाड़ निकाला और ₹10 में हेलमेट किराये पर देने का पोस्टर लगाकर रील बनाई। यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
दरअसल, 1 अगस्त से हेलमेट अनिवार्य किए जाने के बाद कई लोग पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट परेशान नजर आए। इसी दौरान रोहित मोदी नाम के युवक ने ₹10 में हेलमेट किराये पर देने की रील सोशल मीडिया पर डाली और पेट्रोल पंप के बाहर पोस्टर लगाकर यह सेवा देना शुरू कर दिया। यह वीडियो वायरल होने के बाद द्वारकापुरी थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।
पुलिस ने रोहित मोदी को थाने बुलाया, समझाइश दी और उसे अनोखी सजा सुनाई। अब युवक अगले 15 दिन तक ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान में काम करेगा और इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा करेगा। युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से माफी मांगी है।