Edited By Devendra Singh, Updated: 22 Jan, 2023 11:28 AM

मोहम्मद गौस बेग के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सहीराम जाखड़ ने सूरजपुर (surajpur) के मोहम्मद गौस बेग को रेफरीज बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है।
सूरजपुर (इमरान खां): सरगुजा संभाग से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी (International Volleyball Referee) मोहम्मद गौस बेग (Mohammad Ghaus baig) को छत्तीसगढ़ एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन (Chhattisgarh Amateur Volleyball Association) रेफरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इनके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णयन उपलब्धियों के कारण इन्हें छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) ने वीर हनुमान सिंह का भी पुरस्कार दिया है।
गौस बेग ने सरगुजा संभाग का नाम रोशन किया
वॉलीबॉल खेल (Volleyball sports) के निर्णयन के क्षेत्र में गौस बेग के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सहीराम जाखड़ ने सूरजपुर (surajpur) के मोहम्मद गौस बेग को रेफरीज बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है। गौस बेग, सरगुजा संभाग (surguja division) के किसी भी खेल के पहले निर्णायक हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य एसोसिएशन में रेफरीज बोर्ड का सबसे सर्वोच्च पद चेयरमैन का दिया गया है।
खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल
छत्तीसगढ़ एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा अनुभवी गौस बेग के चेयरमैन पद पर नियुक्ति होने से छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल के सभी रेफरी को इनके अनुभव का लाभ मिलेगा। जिसके कारण उन्हें रेफरी के रूप में एक अपनी अलग पहचान बनाने में मदद मिलेगी। इनके चेयरमैन बनने पर वॉलीबॉल खेल के साथ-साथ जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।