Edited By meena, Updated: 09 May, 2023 04:24 PM

माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार ने आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस ज्वाइन की
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार ने आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस ज्वाइन की। छिंदवाड़ा में कांग्रेस द्वारा आयोजित नारी सम्मान योजना कार्यक्रम के तहत कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पर्वतारोही ने कहा कि यदि कमलनाथ का सहयोग नहीं होता तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट पर विजय हासिल नहीं कर पाती।

मेघा परमार ने कहा कि उन्हें कमलनाथ सरकार के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा, आज मैं कांग्रेस परिवार में प्रवेश कर रही हूं, यह मेरे जीवन का सौभाग्यशाली दिन है। भाग्यशाली हूं कि नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग की साक्षी हूं। एक किसान की बेटी को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर कमलनाथ ही बना सकते हैं। कमलनाथ घोषणाएं नहीं करते, वचन निभाते हैं।