Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2025 05:10 PM

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में स्कूल में 10 दिनों की छुट्टियों की घोषणा की है...
भोपाल : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में स्कूल में 10 दिनों की छुट्टियों की घोषणा की है। जिले के इटारसी पॉवर ग्रिड परिसर में स्थित श्री टैगोर विद्या स्कूल में 4 सितंबर से 10 दिनों के लिये छुट्टियां घोषित की गई है। 10 दिनों तक बच्चों की ऑनलाइन पढाई कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने ये फैसला इटारसी पथरौटा स्थित पॉवरग्रिड में लगातार मादा तेदुएं के मूवमेंट की वजह से लिया है। इलाके में तेदुएं की मूवमेंट की वजह से स्थानीय लोग, स्कूल प्रबंधन और पॉवरग्रिड के अधिकारी कर्मचारी दहशत में हैं।
दरअसल, पॉवर ग्रिड में लगातार मादा तेदुएं की मूवमेंट देखने को मिल रही थी। स्थानीय लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं। पॉवर ग्रिड प्रबंधन ने तेदुंए के पकड़े जाने तक लोगों को घरों से नहीं निकलने के आदेश दिये है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा मंगवाया है। इलाके में कैमरे लगाये गए हैं।
स्कूल पॉवर ग्रिड इटारसी के प्राचार्य बीना काकड़े ने बताया कि स्कूल परिसर में लगातार तेंदुए की मूवमेंट देखी जा रही थी। इसी कारण स्कूल में 10 दिनों के लिये छुट्टियां कर दी है। बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। स्कूल के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गये हैं। सिक्योरिटी गार्ड को रायफल भी दी गई है। पूरे परिसर पर सिक्योरिटी गार्ड नजर बनाए हुये है।