MP: कलेक्टर को ‘चोर’ कहने वाले भाजपा नेता भोपाल तलब, हाईकमान ने बंद कमरे में लगाई क्लास

Edited By meena, Updated: 29 Aug, 2025 01:48 PM

mp bjp leader who called collector a thief summoned in bhopal

मध्य प्रदेश के  भिंड जिले के भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह और जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हाल ही में हुए विवाद ने

भोपाल : मध्य प्रदेश के  भिंड जिले के भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह और जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हाल ही में हुए विवाद ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता की अधिकारी के साथ हुई धक्कामुक्की और तीखी बहस ने यहां विपक्ष को बैठे बठाए मुद्दा दे दिया वहीं जनता के बीच भी भाजपा की किरकिरी हुई है। ऐसे में  इस घटना के बाद पार्टी का आलाकमान ने नाराजगी जताई है और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल में तलब किया गया है और पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों की मानों तो BJP के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल में तलब किया है।

देखिए वीडियो

क्या है पूरा मामला

27 अगस्त को विधायक ने कुशवाह ने किसानों की खाद की कमी की शिकायत को लेकर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले के बाद धरना प्रदर्शन किया था। इसी बीच समस्या का समाधान करने के लिए कलेक्टर और विधायक के बीच बातचीत शुरु हुई थी। लेकिन कलेक्टर ने बातों ही बातों में उंगली दिखाई तो विधायक ने आपा खो दिया और कलेक्टर पर मुक्का तान दिया। दोनों के बीच मामला ज्यादा बिगड़ गया और नौबत धक्का मुक्की और अपशब्दों तक पहुंच गई। विधायक ने गुस्से में कलेक्टर को “चोर” तक कह डाला।

PunjabKesari

इसके बाद उनके समर्थकों ने “भिंड कलेक्टर चोर है” के नारे लगाए। हालात तब और बिगड़ गए, जब विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर रोका। भिंड जिला मुख्यालय पर कलेक्टर के बंगले के बाहर हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिससे न केवल भिंड की सियासत गरमा गई, बल्कि भाजपा पार्टी पर भी सवाल उठने लगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!