Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2025 04:14 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर में मुस्लिम युवक द्वारा RSS को गाली देने का मामला सामने आया है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर में मुस्लिम युवक द्वारा RSS को गाली देने का मामला सामने आया है। जहां युवक ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई। घटना छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्टेडियम के बाहरी परिसर आज बुधवार सुबह की है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
यह है मामला
फरहान निजामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है यह वीडियो बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में उसने कहा कि देखो भैया यह आरएसएस की गैंग जा रही हम यहां आए थे शाखा चल रही थी। वह हमें देखकर भाग गई है। वीडियो में उसने असभ्य भाषा बोलते हुए चप्पल मारने की बात की। उसने कहा कि वक्त आने दो नाम और निशान मिटा दिया जाएगा। वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि आरएसएस गधों का झुंड है मुझे यह समझ नहीं आता इन लोगों ने देश के लिए किया ही क्या है? ना ही इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, न ही...

पुलिस ने की कार्रवाई
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय सहायता BNS की धारा 2023, 296, 353(2) और सूचना औद्योगिकी संशोधन अधिनियम 67 2000 के तहत मामला दर्ज किया है।

VHP का बयान
विश्व हिंदू परिषद विभागीय मंत्री प्रखर भट्ट ने बताया कि स्टेडियम में संघ की श्री राम तरुण व्यवसाई शाखा लगती है। सुबह एक फरहान निजामी नाम का लड़का आया उसने स्वयं से भी संगठन के लोगों के साथ गाली-गलौज की उसने जान से मारने की धमकी दी, देशद्रोही बोला। व्यक्ति अवैध हथियार साथ में लिए हुए था। शाखा से विवाद और शहर का माहौल खराब किया। उसने शाखा में भी गाली गलौज की लेकिन संगठन के लोगों ने कुछ नहीं कहा हम लोगों ने थाने में शिकायत की है।

CSP बोले
छतरपुर CSP अरुण कुमार सोनी ने बताया कि संगठन के विरोध अपमानजनक और अभद्र भाषा का वीडियो सामने आया है आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।