RSS को गाली देते हुए मुस्लिम युवक ने बनाई वीडियो, बोला- न आजादी की लड़ाई लड़ी न..

Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2025 04:14 PM

muslim youth makes video insulting rss arrested

मध्यप्रदेश के छतरपुर में मुस्लिम युवक द्वारा RSS को गाली देने का मामला सामने आया है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर में मुस्लिम युवक द्वारा RSS को गाली देने का मामला सामने आया है। जहां युवक ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई। घटना छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्टेडियम के बाहरी परिसर आज बुधवार सुबह की है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

PunjabKesari

यह है मामला

फरहान निजामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है यह वीडियो बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में उसने कहा कि देखो भैया यह आरएसएस की गैंग जा रही हम यहां आए थे शाखा चल रही थी। वह हमें देखकर भाग गई है। वीडियो में उसने असभ्य भाषा बोलते हुए चप्पल मारने की बात की। उसने कहा कि वक्त आने दो नाम और निशान मिटा दिया जाएगा। वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि आरएसएस गधों का झुंड है मुझे यह समझ नहीं आता इन लोगों ने देश के लिए किया ही क्या है? ना ही इन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, न ही...

PunjabKesari

पुलिस ने की कार्रवाई

सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय सहायता BNS की धारा 2023, 296, 353(2) और सूचना औद्योगिकी संशोधन अधिनियम 67 2000 के तहत मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

VHP का बयान

विश्व हिंदू परिषद विभागीय मंत्री प्रखर भट्ट ने बताया कि स्टेडियम में संघ की श्री राम तरुण व्यवसाई शाखा लगती है। सुबह एक फरहान निजामी नाम का लड़का आया उसने स्वयं से भी संगठन के लोगों के साथ गाली-गलौज की उसने जान से मारने की धमकी दी, देशद्रोही बोला। व्यक्ति अवैध हथियार साथ में लिए हुए था। शाखा से विवाद और शहर का माहौल खराब किया। उसने शाखा में भी गाली गलौज की लेकिन संगठन के लोगों ने कुछ नहीं कहा हम लोगों ने थाने में शिकायत की है।

PunjabKesari

CSP बोले

छतरपुर CSP अरुण कुमार सोनी ने बताया कि संगठन के विरोध अपमानजनक और अभद्र भाषा का वीडियो सामने आया है आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!